











गंगा के करीब हरिद्वार में महाकुम्भ में कल उदासीन अखाडे की शाही पेशवाई निकली। पंजाब की संस्कृति व सन्यासी कुम्भ नगर में अपना रंग दिखा गया ।पेशवाई में नजारे देखने लायक रहे फोटो में इन्ही दृशयों को कैद किया TV EYES NEWS NETWORK news agency ने । महाकुम्भ 2010 हरिद्वार की अखाडों की पेशवाईयों में यह भी रही कि हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा करवाया जाना इसके प्रयोग से पेशवाईयों की भव्यता के दर्शन जनसाधारण ने भी किया । उदासीन अखाडें में पंजाब की संस्कृति की विलक्षणता तो देखी ही उनका वैभव भी नजर आया । गंगा के करीब इस कुम्भ नगरी में ऎसे अद्वभुत नजारे दिखलायी देते ही रहेगे। कुम्भ मेले में विश्व समाया है गंगा के करीब है ज्ञान की गंगा ,अध्यात्म की गंगा, संस्कृति की गंगा ,सदभाव व आलौकिकता की गंगा सभी आकंठ तक डूबे हुए है इस महाकुम्भ में
सम्पूर्ण विश्व से शामिल जो लोग ,जो इस दिव्य नदी के पास है वह परम भाग्यशाली है इस तरह का अवसर विरलों को ही मिलता है.................।
4 comments:
मैं नियमित रूप से गंगा के करीब होने का सुख उठ रहा हूँ. आपके यहाँ बेहतरीन पोस्ट्स देखेने कि मिल रही है. इतनी तन्मयता और प्रतिबद्धता से ऐसा काम ब्लॉग में कहीं और देखने को नहीं है. तस्वीरें शानदार हैं.
किशोर जी आपका आभार आगे भी आपको निराशा नही होगी यह अपेक्षा है। मां गंगा का आर्शीवाद सभी को मिलता रहे ।
इन तस्वीरों और गंगा के करीब हमें भी पहुंचाने के लिये आपका हार्दिक धन्यवाद जी
प्रणाम
nice
Post a Comment