Tuesday, June 18, 2013

क्यों रुष्ट है माँ गंगा .....?

मुनि के रेती 
गंगा के करीब पर यह ...चित्र आज शाम लिए गए
कल से हालत कुछ ठीक हुई है वर्ना कल जिस तरह से गंगा ने अपना रोद्र रूप दिखाया था उससे सभी गंगा के करीब रहने वाले सकते में थे  ....




















क्रोधित रूप में माँ गंगा 
परमार्थ में  शाम को  भजन व आरती पहले की तरह हों रही थी 










चेंद्रेस्वर नगर यहाँ गंगा का पानी लोगो के घरो में घुस जाता है  यह बाद के  चित्र 
मुनि की रेती में गंगा का रूप देखने आये लोग 
आरती के दृश्य,त्रिवेणी घाट 
गंगा की आरती .....आस्था कभी नहीं रूकती 


पहाड़ो पर घने मेघ है पता नहीं अभी और कितना कहर बरपेगा ..



No comments:

Featured Post

यहां वीरभद्र प्रकट हुआ था ----- वीरभद्रेश्वर मंदिर (ऋषिकेश)

पिछली पोस्ट में मैने ऋषिकेश के वीरभ्रद्र क्षेत्र का इतिहास बताया था पर इस पोस्ट में यह बता दू कि क्यो इस क्षेत्र को वीरभद्र के नाम से जाना ...