Saturday, August 11, 2012

कहां है वह स्थान जिनके बारे में पुराणों में उल्लेख मिलता है ।

कहां है वह स्थान जिनके बारे में पुराणों में उल्लेख मिलता है कही इन्सानी बस्ती व उसकी बढती जरूरतों के कारण क्रंकरीट के विशालकाय जंगलों में प्रकृति कही गुम तो नही हो रही ।आधुनिक और के विकास के नाम पर सभ्यता व संस्कृति जैसे शब्द मायने खोते जा रहे है ।जो सुन्दरता प्रकृति में  है वह सुन्दर अटिट्लकाओ में कहां । यहां यह कहने का मतलब बिलकुल भी नही की हम आदिवासी बन जाये ,कन्दराओ में निवास करे ।
कोशिश है तो बस इतनी ही की जो हमारी संस्कृति का हिस्सा है ध्यान रहे,वह नष्ट न होने पाये । गंगा के करीब ब्लाग पर प्राचीन पौराणिक मंदिरो स्थलों के बारे में जानकारी देने का मकसद सिर्फ इतना ही है की कभी हम इन स्थानों पर आये तो  यहां की पौराणिकता  तथा ऎतिहासकिता का हमें भान रहें..............।
गंगा के करीब पर आगे की पोस्टों में पढे अन्य धार्मिक एवं पौराणिक  जगहो व मंदिरों के बारे में । keep visiting 
Ganga Ke Kareeb htttp://sunitakhatri.blogspot.com

No comments:

Featured Post

यहां वीरभद्र प्रकट हुआ था ----- वीरभद्रेश्वर मंदिर (ऋषिकेश)

पिछली पोस्ट में मैने ऋषिकेश के वीरभ्रद्र क्षेत्र का इतिहास बताया था पर इस पोस्ट में यह बता दू कि क्यो इस क्षेत्र को वीरभद्र के नाम से जाना ...